खेलदेशपटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में ‘एक्सेलसियर 2025’ के दूसरे दिन खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन; रोमांचक मुकाबलों के साथ फाइनल की ओर बढ़ा टूर्नामेंट

एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ और रिले रेस में खिलाड़ियों ने नए कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास किया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में ‘एक्सेलसियर 2025’ के दूसरे दिन खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन; रोमांचक मुकाबलों के साथ फाइनल की ओर बढ़ा टूर्नामेंट

 

दिल्ली पब्लिक स्कूल , पटना ईस्ट में चल रहे तीन दिवसीय इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स एक्स्ट्रावैगेंज़ा ‘एक्सेलसियर 2025’ का दूसरा दिन खिलाड़ियों के अदम्य साहस और खेल भावना के नाम रहा। अंडर-16 (बालक और बालिका) वर्ग के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में आज फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स के नॉकआउट और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें विभिन्न स्कूलों की टीमों ने फाइनल में जगह बनाने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया

विद्यालय परिसर में सुबह से ही उत्साह का माहौल था। दूसरे दिन की शुरुआत एथलेटिक्स की विभिन्न ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं से हुई, जिसमें युवा धावकों ने अपनी गति और स्टैमिना का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

खेल के मैदान से प्रमुख झलकियाँ फुटबॉल के मैदान पर आज कांटे की टक्कर देखने को मिली। सेमीफाइनल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन ड्रिब्लिंग और डिफेंस का प्रदर्शन किया। टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए अगले दौर में प्रवेश करने के लिए पुरजोर प्रयास किया ।बास्केटबॉल कोर्ट पर भी आज रोमांच चरम पर था। बालक और बालिका दोनों वर्गों में हुए मैचों में टीमों ने एक-एक अंक के लिए संघर्ष किया।

मिट्टी से जुड़े खेल कबड्डी में खिलाड़ियों ने अपनी ताकत और दांव-पेच से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, वॉलीबॉल के स्मैश और ब्लॉक ने मैच का रोमांच बढ़ाए रखा।

एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ और रिले रेस में खिलाड़ियों ने नए कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास किया।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राकेश अल्फ़्रेड जी ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “खेल केवल हार-जीत का नाम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन और एकजुटता पाठ पढ़ाता है। आज दूसरे दिन सभी बच्चों ने जिस खेल भावना का परिचय दिया है, वह प्रशंसनीय है।”

दिनांक 6 दिसंबर 2025 अर्थात् कल इस खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी स्पर्धाओं के फाइनल मैच खेले जाएंगे और विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

आज दूसरे दिन खेले गए मुकाबले के परिणाम

आज खेले गये कबड्डी मुकाबले में डी.पी.एस. पटना ईस्ट ने लीड्स इंटरनेशनल को 71-68 से दूसरे मुकाबले में त्रिभुवन ने बिशप स्कॉट ब्यॉज को 61-37 से जबकि वालीबॉल में मे फ्लावर स्कूल ने शिवम कॉन्भेंट को सीधे 2 सेटो में पराजित कर चैंपियन बना। बास्केलबॉल बालक वर्ग में डी.पी.एस. पटना ईस्ट ने गोविन्दा इंटरनेशन को 35-12 से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया जहाँ उनका मुकाबला ट्रनिटी ग्लोबल से कल होगा। बास्केलबॉल बालिका वर्ग में संत जोशफ कॉन्वेंट जेठुली ने डी.पी.एस. पटना ईस्ट को 12-06 से पराजित कर चैंपियन बना। वही फूटबॉल मुकाबले में ट्रीनिटी ग्लोबल ने लिट्रा वैली को 8-1 से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरे सेमीफाईनल मुकाबले में डी.पी.एस. पटना ईस्ट ने त्रिभुवन को शानदार मुकाबले में 3-1 से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल मुकाबला कल प्रातः 9 बजे से शुरू होगी वही दूसरे दिन के एथलेटिक्स मुकाबले में डीपीएस पटना ईस्ट] लिट्रा वैली] लीड्स एशियन स्कूल का रहा दबदबा। जबकि सभी आयोजनों का पुरुस्कार वितरण दोपहर 12 बजे से

डॉ. राकेश अल्फ़्रेड

प्रधानाचार्य

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट

3.7/5 - (3 votes)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button