पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

मुकेश सहनी का भाजपा में स्वागत- जनक रामः मंत्री ने लालू यादव पर बोला हमला, कहा- वो तानाशाह का प्रतीक

मुकेश सहनी का भाजपा में स्वागत- जनक रामः मंत्री ने लालू यादव पर बोला हमला, कहा- वो तानाशाह का प्रतीक

बिहार/मुजफ्फरपुर

प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री जनक चमार आज एक दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान जनक चमार ने लालू यादव और राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर पर कटाक्ष किया। साथ ही मुकेश सहनी को लेकर कहा कि वो भाजपा में आना चाहे तो उनका स्वागत है।

मंत्री ने कहा कि ईश्वर उर्मिला ठाकुर को सद्बुद्धि दें। अखंड भ्रष्टाचार में डूबे हुए लालू यादव को जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया है। लालू यादव ने हमेशा बिहार के अधिकारी, पदाधिकारी और जनमानस को हमेशा अपमानित किया है।

बिहार के लोगों ने देखा है कि उर्मिला ठाकुर, जिसको भगवान कह रही है कि वो कैसे नेता है। लालू यादव के शासनकाल में आईएएस को दौरा कर गोलियां मारी जाती थी। बिहार इसको भूला नहीं है।

चंपा विश्वास, यूएन विश्वास, शिल्पी कांड को बिहार के लोग जब याद करते है, तो रूह कांप जाती है। वैसे अप्रिय नेता, पर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दिया। वो जनता के बीच चुनाव नहीं लड़ सकते है। वैसे लोग को भगवान कहना बिहार के 14 करोड़ जनता का अपमान है।

अंबेडकर को अपने पैरों में रखवा रहे लालू

लालू यादव कभी दलितों को अपमानित करते है, कभी आकलित को अपमानित करते है। कभी भूरा बाल साफ करने का नारा देते है। कई कांड करवाकर लालू यादव ख्याति हासिल करते हैं। बिहार की जनता देख रही है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को अपने पैरों में रखवा रहे हैं, यह तानाशाही का प्रतीक है। बिहार के लोग कभी लालू यादव को क्षमा नहीं करेंगे।

जनता को अपना परिवार मानते पीएम मोदी

लालू यादव जब सजायाफ्ता हो गए, तो बेटा को आगे कर दिए। पत्नी को मुख्यमंत्री बनवा दिए। लाली यादव वंशवाद और परिवारवाद करते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को अपना परिवार मानते है। लेकिन, लालू यादव कहते है कि मेरा बेटा और बेटी ही मेरा परिवार है। यह दुर्भाग्य है।

बिहार की जनता अब कभी इनको माफ नहीं करेगी। साल 2025 के चुनाव में जनता विरोधी दल का तगमा भी नहीं देगी। जहां से चले थे, वहीं तेजस्वी यादव वापस चले जाएंगे। आगे मुकेश साहनी को लेकर मंत्री ने कहा कि अगर वो समाज के हित में कोई फैसला लेते है और भाजपा में आना चाहते है, तो उनका पार्टी में स्वागत है।

बाइट:- जनक राम चमार मंत्री बिहार सरकार

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button