
कल 8 दिसंबर को राजद द्वारा गठित जांच समिति सहरसा जिला के सौर बाजार में पुलिस के द्वारा की गई पिटाई से मनोज साहू की मौत की जांच के लिए घटनास्थल का दौरा करेगा : एजाज अहमद
पटना 7 दिसंबर 2025
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने बताया कि दिनांक 03 दिसम्बर 2025 को सहरसा जिला के सौर बाजार थाना पुलिस के द्वारा गांधी पथ निवासी श्री मनोज साहू को पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई। बताया गया है कि श्री मनोज साहू , उम्र लगभग-50 वर्ष न तो असमाजिक तत्व थे और न कोई अपराधी ही थे। वे एक कबाड़ी व्यवसायी थे। ऐसी परिस्थिति में यह मामला अत्यंत ही चिंताजनक और गंभीर है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि घटना की स्थलीय जांच एवं वस्तुस्थिति तथा तथ्यात्मक बातों का संकल्न करने हेतु राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने प्रदेश प्रधान महासचिव सह विधायक श्री रणविजय साहू की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है।
इन्होंने ने आगे बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर जांच समिति कल दिनांक 08 दिसम्बर 2025 को सहरसा जिला के सौर बाजार पहुंच कर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे ।
प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा गठित जांच समिति का नेतृत्व श्री रणविजय साहू, प्रदेश प्रधान महासचिव, राजद करेंगे।
जिसमें सदस्य के तौर पर मो0 ताहिर, जिलाध्यक्ष, राजद, सहरसा , श्री गोविन्द दास तांती, प्रधान महासचिव सहरसा, ई0 कौशल प्रसाद यादव, महानगर अध्यक्ष, राजद, सहरसा ,
मो0 जमशेद आलम, महानगर प्रधान महासचिव, राजद, सहरसा, श्री धनिक लाल मुखिया, प्रदेश महासचिव, राजद, श्री धीरेन्द्र कुमार,प्रदेश महासचिव, डाॅ0 उपेन्द्र प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव,राजद,
प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने निर्देश दिया कि जांच समिति जांचोपरांत अपना तथ्यात्मक प्रतिवेदन आवश्यक कार्यवाई करने हेतु राज्य मुख्यालय को अविलम्ब रिपोर्ट समर्पित करेंगे । साथ ही तत्काल सहरसा पुलिस के उच्चाधिकारी से वार्ता कर इस दिशा में अपने स्तर पर पुलिस के वरीय अधिकारियों से वार्ता कर इस संबंध दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग करेंगे जिससे कि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
(एजाज अहमद )
प्रदेश प्रवक्ता,
राष्ट्रीय जनता दल ,बिहार



