नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, इस बेहद करीबी साथी ने छोड़ा साथ

पटना: वक्फ मामले पर नीतीश कुमार को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक और लोकसभा उम्मीदवार रहे मास्टर मुजाहिद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मास्टर मुजाहिद नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं। वक्फ मामले पर जनता दल यू के द्वारा बिल का समर्थन किए जाने से नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भेज दिया है।
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले, नीतीश को करारा झटका लगा है। नीतीश कुमार के सहयोगी, पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी कार्यालय से नीतीश कुमार के पोस्टर भी हटा दिए हैं। पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। मास्टर मुजाहिद के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी जदयू छोड़ने का एलान कर दिया है। मास्टर मुजाहिद पिछले 15 सालों से जदयू मेंं थे। 15 साल पहले उन्होंने मो तस्लीमुद्दीन के साथ जदयू की सदस्यता ली थी। इसके बाद सीमांचल में जदयू को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई।
मास्टर मुजाहिद ने जदयू छोड़ने के बाद किशनगंज के अपने जेडीयू दफ्तर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर और बैनर भी हटा दिए। दफ्तर में अब सिर्फ मास्टर मुजाहिद आलम के ही पोस्टर-बैनर लगे दिख रहे हैं। मास्टर मुजाहिद वर्तमान में किशनगंज में जेडीयू के जिलाध्यक्ष थे और पिछले लोकसभा चुनाव में वे जदयू के प्रत्याशी भी थे। मास्टर मुजाहिद ने कहा है कि वक्फ़ संशोधन बिल 2025 और कुछ नहीं बल्कि वक्फ़ की ज़मीन पर कब्जा करने की मोदी सरकार की कोशिश है।