आस्थाब्रेकिंग न्यूज़सीतामढ़ी
सीतामढ़ी महोत्सव, मे सिंगर रागिनी भारती के द्वारा, राम आयेंगे तो आंगन सजायेंगे की दो पक्तियाँ ने दशकों का मन मोह लिया
सविनय बिहार न्यूज़
06 May 2025
सीतामढ़ी ,संवदाता_रविरंजन की रिपोर्ट
सीतामढ़ी महोत्सव, मे सिंगर रागिनी भारती के द्वारा, राम आयेंगे तो आंगन सजायेंगे की दो पक्तियाँ ने दशकों का मन मोह लिया.
भजन ने । और श्री राम के आने वाले गीत, जैसे प्रभु श्री राम ने जब सीतामढ़ी मे आये थे। उसी समय पर, स्वागत गीत, मेरे सरकार आये हैं। इस तरह रागिनी भारती ने शाम को बांधते हुए मौसम और मिजाज को चार चाँद लगा दिया।