पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का प्रेस कॉन्फ्रेंस
सविनय बिहार न्यूज़
10 May 2025
पटना : पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार के सड़कों का केंद्र से लगातार सहयोग मिल रहा है
पीएम पैकेज के अंतर्गत अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितनी घोषणाएं की थी
उसमें सभी योजनाएं को आगे बढ़ाया गया था
तीन योजनाएं स्वीकृत की प्रत्यक्षा में थी
उन तीन योजनाओं को भी इस वित्तीय वर्ष के कार्य योजना में शामिल कर लिया गया है
प्रधानमंत्री के पैकेज की संपूर्ण योजनाएं की स्वीकृति हो चुकी है
प्रधानमंत्री के द्वारा एक्सप्रेसवे का जो बिहार को तोहफा मिला है
रक्सौल हल्दिया ,गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे दोनों एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से nhi ने सहमति दे दी
बहुत जल्द डीपीआर की दृष्टि से आगे बढ़ेगा
वित्तीय वर्ष में 6000 करोड़ की योजनाएं एनुअल प्लान में था
जो भी योजनाएं लंबित था सबको इस द्वितीय वर्ष में स्वीकृति मिलेगी
46000 करोड़ का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग के द्वारा भेजा गया था
उसमें 33 हजार 6 सौ 84 करोड़ की योजनाएं को सहमति मिली है इस वित्तीय वर्ष 25 26 में शामिल किया जाएगा
18 से 20000 करोड़ की योजनाओं का डीपीआर हम लोग तैयार कर रखे हैं
जैसा ही सहमति का पत्र मिलेगा वैसे ही डीपीआर भेजने की स्थिति में हम लोग हैं
हम लोगों का प्रयास है कि 15 से 20000 का डीपीआर हम लोग भेजेंगे इसकी स्वीकृति तथा शीघ्र 15 अगस्त के पूर्व लेने का प्रयास किया जाएगा
13 से 14000 करोड़ की जो योजनाएं शेष होगी उसकी भी डीपीआर बनाकर उसकी स्वीकृति के लिए विभाग स्तर से आगे बढ़ेंगे
कई rob को भी सहमति मिली है
अनीसाबाद एम्स फोर लाइन एलिवेटेड 1300 सौ करोड़ की योजनाएं किसी कृति मिल गई है बहुत जल्द काम आगे बढ़ेगा
गंडक ब्रिज पर बेतिया सेवराही 7 टू 7Aa की 1800 करोड़ की योजना की स्वीकृति मिली है
प्रगति यात्रा में मेगाडीही घाट पर समस्तीपुर गुड्डी गंडक की 65 करोड़ की सहमति मिली है
18 आरोबी को 37 सौ 58 करोड़ की स्वीकृति मिली है
टू लेन फोरलेन को 19 हजार 981 करोड़ की योजनाएं की सहमति बनी है
सात बाईपास के लिए 6000 करोड़ की स्वीकृति मिली है
टू लेन के चौड़ीकरण करने के लिए 15 करोड़ की योजना की स्वीकृति मिली है
टोटल 33 हजार 464 करोड़ की योजना की सहमति बनी है