हेडलाइन:
पटना में पुलिस टीम पर हमला—सिपाही संजय कुमार गंभीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार
एंकर खबर:
पटना से इस वक्त की बड़ी खबर—गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड स्थित एच कॉम्प्लेक्स अपार्टमेंट में पिता-पुत्र के झगड़े में शिकायत पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।
आरोप है कि विवादित युवक ने मौके पर सिपाही संजय कुमार मंडल की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। वारदात की खबर मिलते ही कई थानों की पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से हमलावर युवक को मौके से पकड़ लिया गया।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पुलिस पर हमला किसी व्यक्ति पर नहीं, पूरे सिस्टम पर हमला है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा।
(बाइट – कार्तिकेय शर्मा, एसएसपी पटना)