लालू राबड़ी आवास पहुंच ताजिया जुलूस
लोकेशन…. पटना
Slug…. लालू राबड़ी आवास पहुंच ताजिया जुलूस
मोहर्रम का ताजिया जुलूस 10 सर्कुलर रोड यानी लालू राबड़ी आवास पर पहुंचा जहां पर लालू यादव ने आवास के अंदर तमाम मुस्लिम समाज के लोगों को जिन्होंने ताजिया लेकर पहुंचे थे उन लोगों को अंदर बुलाया और वही रावड़ी देवी ताजिया का पूजा करते नजर आई,और लालू यादव की छोटी बेटी चंदा यादव भी पूजा करते नजर आई! तो वही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बैठकर अखाड़ा का मजा लेते फिर नजर आए!
हर साल ताजिया जुलूस लालू यादव के आवास पर पहुंचता है और इस बार भी पहुंचा था तो हर साल की भांति इस बार भी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी राबड़ी देवी ने ताजिया का पूजा अर्चना किया तो वही लालू यादव बैठकर अखाड़ा का आनंद लेते नजर आए
[4:27 pm, 6/7/2025] Savinayboharnews: वैशाली जिला के हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ मंच साझा करने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि जिस तरीके से उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने अपनी जमीन को खोया है उसे बचाने के लिए एक मंच पर आना पड़ा है। ना कि वह भाषा के लिए मंच पर आए हैं जिस तरीके से यह लोग अपनी विरासत को खोए हैं और बाला साहब जो विरासत को इन लोगों को सौंप के गए थे उसे हाल के दिनों में यह लोगों ने खोया है। उसी को वापस हासिल करने के लिए मंच साझा कर रहे हैं। अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए यह साथ आए हैं। यह दोनों एक दूसरे से मतभेद भूल कर एक मंच पर आए हैं। हमें नहीं पता है कि मनभेद दूर हुआ है कि नहीं लेकिन एक साथ दोनों ने तस्वीर खींची है। राजनीति लाभ के लिए दोनों ने एक साथ तस्वीर खींची है।
विपक्ष के द्वारा 9 तारीख को बिहार बंद के ऐलान के बाद चिराग पासवान ने कहा कि जब चुनाव आयोग बुलाता है तो कोई जाता नहीं है और चुनाव आयोग पर मनमानी का आरोप लगाया जाता है। प्रूफ दिखाइए मैंने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि किसी को भी वोटर लिस्ट सुधारने में कठिनाई हो रही है तो जाएं उसकी मदद करें यह एक प्रक्रिया है। जिस समय-समय पर पूरा किया जाता है। सैनिटाइजेशन होना जरूरी है कई बार देखा गया है की मृत्यु हुई दर्शकों हो चुका है उनका भी वोटर लिस्ट में नाम है ऐसे में जिनका सही में हक बनता है उनका नाम वंचित रह जाते हैं। इसको तो समय-समय पर और सरल किया जा रहा है किसी को कहीं कोई दिक्कत आता है तो उसको हम लोग मदद करेंगे हम विपक्ष के लोगों से भी कहते हैं लोगों को मदद करना चाहिए राजनीतिकरण नहीं करके लोगों की मदद करें विपक्ष।
पटना में हुए कारोबारी के हत्या पर चिराग पासवान ने कहा कि यह चिंता का विषय है बिहार में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हुआ है। यह तो चिंता का विषय ही है ऐसी जगह पर यह घटना घटी है जो पटना का पोस इलाका है। वहां पर 100 मीटर पर थाना है तमाम अधिकारी का घर है जब इस इलाके में ऐसी घटना घट रही है तो गांव देहात में क्या होता होगा चिराग पासवान ने एक बार फिर से बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल कर कर दिया है।