पटना के ज्ञान भवन में दो दिवसीय विकसित भारत नेशनल समिट टेक्निकल टेक्सटाइल का आयोजन किया गया

Slug – पटना के ज्ञान भवन में दो दिवसीय विकसित भारत नेशनल समिट टेक्निकल टेक्सटाइल का आयोजन किया गया
Anchor
राजधानी पटना के ज्ञान भवन मे दो दिवसीय विकसित भारत नेशनल समिट टेक्निकल टेक्सटाइल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार किया। भारतीय टेक्निकल टेक्सटाइल्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया दो दिवसीय इस सम्मेलन में देशभर से कम्पनियो के प्रतिनिधि शरीक हुए। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार मे इसके विकास की सम्भवनाओं की बाते कही।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा की बिहार मे नीतीश कुमार जी के सरकार ने नया इंडस्ट्रियल पॉलिसी बनाया है उसमे टेक्निकल टेक्सटाइल एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे साईनाटरी नैपकिन, डायपर से लेकर के एयर बैग जो कार मे होता है ये सारे चीज टेक्निकल टेक्सटाइल है। टेक्निकल टेक्सटाइल मे टोटल 12 सेक्टर है। बिहार, बंगाल, असम, उड़ीसा, नार्थ ईस्ट ये सभी टेक्निकल टेक्सटाइल का सेक्टर है।
प्रधानमंत्री ने लालू के लाल यादव के कार्यकाल का जिक्र किया जिसको लेकर गिरीराज सिंह ने कहा की आपलोगो की उम्र 30 साल से निचे की है आपको नहीं याद होगा की बिहार की स्थिति क्या थी। धृतराष्ट्र का नाम सुना है महाभारत मे ये लालू प्रसाद धृतराष्ट्र के रूप में व्याकुल अपने बेटे को गद्दी पर बैठने के लिए लेकिन यह दुर्योधन हीं बनेंगे फिर ये महाभारत ही करेंगे इसलिए बिहार की जनता खास तौर पर 30 साल से नीचे के नौजवानो से मै यह निवेदन करूंगा कि बिहार को देख ले जहां बिजली नहीं थी सड़के नहीं थी पानी नहीं था गरीबों के लिए घर नहीं था अस्पताल में कुत्ते बैठते थे स्कूल टूटे हुए थे और आज बदले हुए दृश्य है और आज बदले हुए दृश्य में मैं बेगूसराय से सवा घंटा में पटना पहुंच रहा हूं। बिहार के किसी कोने से लगभग 3:30 घंटे में पटना आ सकते हैं। यह बदला हुआ बिहार है और इस बिहार को गति देने की जरूरत।
तेजस्वी यादव के x पर लिखें पोस्ट को लेकर गिरीराज सिंहै ने कहा की कसइया के श्रापने से गाय नहीं मारता है। ये तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दो बेचारे बिना सहारे है। बेगूसराय में जो पुल बना है पूरे एशिया में पहला सिक्स लाइन पुल है गंगा पर पहले लालू जी के राज में अपराधियों की पंचायती घर में हुआ करती थी।
बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर गिरीराज सिंह ने कहा कि 1971 से कांग्रेस ने बांग्लादेश बनने के बाद से लेकर लोगों ने सांप रूपी डेमोग्राफी को पाला चाहे वह बांग्लादेशी घुसपैठियों के रूप में हो या वह रोहंगिया के रूप में हो। आज जो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के पेट में दर्द हो रहा है यह इसी लिए हो रहा है क्योंकि यह रोहिंगिया और बांग्लादेशीयो का क्या होगा और प्रधानमंत्री जी ने सच कहा है और मामला धीरे-धीरे उजागर होने लगा है। अगली सरकार में एक -एक को डिपोट करूंगा यहां चाहे वह रोहिंग्या हो या फिर बांग्लादेशी हो सब का भंडाफोड़ होगा।
बाइट– गिरीराज सिंह, केंद्रीय मंत्री



