उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का संबोधन
सविनय बिहार न्यूज़
10 May 2025
पटना : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का संबोधन
आज का दिन ऐतिहासिक है हम लोग खुशी नहीं मना रहे हैं बल्कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम कर रहे है
महाराणा प्रताप की जयंती को सौर के तौर पर मनाने का काम किया जा रहा है
महाराणा प्रताप मुगलों से लड़ते थे और मुगलों को भारत आने से रोकने का काम करते थे
इस देश में 500 साल पहले जो जोड़ी महाराणा प्रताप भामाशाह की थी
वहीं मोदी और राजनाथ सिंह की जोड़ी इस देश में आज राज कर रही है
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह देश आगे बढ़ रहा है
शिवाजी ने जो सपना देखा था वह स्वराज स्थापित हो इसका कल्पना करना है
इस देश में सोने की चिड़िया नहीं बल्कि सोने का शेर बनाने की जरूरत है जो दहाड़ने का काम करे
लोगों से अपील करते हैं कि देश की इस घड़ी में मोदी का साथ देने का काम करें
महाराणा की वंशज लड़ने का काम करते थे
देश समृद्धि की ओर जा रहा है
इसलिए लड़ने के साथ-साथ पढ़ने का भी काम करना है
देश की सेना को लोगों की ताकत की जरूरत है
आज लड़ने वाला मोदी जी कैप्टन है लेकिन सेना का कैप्टन राजनाथ सिंह है
जिस दिन युद्ध का ऐलान होगा उस दिन पाकिस्तान का 48 घंटे में नाम और निशान मिटाने का काम किया जाएगा…..