Trending Newsबक्सरबिहारब्रेकिंग न्यूज़
बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने बक्सर को जेपी गंगा पथ से जोड कर बहुत बड़ी लकीर खीची है

सविनय बिहार न्यूज़
01 May 2025
बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने बक्सर को जेपी गंगा पथ से जोड कर बहुत बड़ी लकीर खीची है
जो, एक मुगल साशक शेरशाह ने ग्रांट रोड का निर्माण किया जो आज तक कोई नही किया। वो नितीश कुमार करने की ठान रखे है। जो दीदार गंज, फतुहा, अथमलगोला 90किलो मीटर लंबाई होगी । कोईलवर से बक्सर तक।
इस पर बक्सर की जनता धन्यवाद दी है
जैसे डॉ सविनय कुमार
पूर्व प्रत्याशी राजपुर विधान सभा
बक्सर जिला, बिहार
निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जे०पी० गंगा पथ का दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है . अब इसपर लोग आराम से आ जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि दीघा से पश्चिम में कोइलवर पुल तक और उसके बाद फिर बक्सर तक जे०पी० गंगा पथ का विस्तार हो.