पीएम के विकास रोडमैप का केंद्र बन रहा बिहार
पीएम और सीएम ने अपनी नीतियों से सबका विकास सुनिश्चित किया
प्रेस- विज्ञप्ति
पीएम के विकास रोडमैप का केंद्र बन रहा बिहार : विजय कुमार सिन्हा
पीएम और सीएम ने अपनी नीतियों से सबका विकास सुनिश्चित किया : विजय कुमार सिन्हा
ग्रामीण विकास से ही साकार होगा विकसित भारत का संकल्प : विजय कुमार सिन्हा
पीएम और सीएम की नीति, नीयत और नेतृत्व से सीखे विपक्ष : विजय कुमार सिन्हा
पटना 24 अप्रैल
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की बिहार (मधुबनी) यात्रा का स्वागत करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मिथिला की धरती मधुबनी में प्रधानमंत्री जी विकास की सौगात देकर फिर से सिद्ध किया है कि देश की प्रगति के उनके रोडमैप का केंद्र हमारा बिहार बनने जा रहा है । उनके करकमलों बिहार के विकास से जुड़े हज़ारों करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होना इस बात का परिचायक है । बिजली, रेल, इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी इन परियोजनाओं से बिहार में रोजगार और राजस्व के नए मौके बनेंगे।
श्री सिन्हा ने आगे कहा कि पंचायतीराज दिवस के अवसर पर पीएम का बिहार आना बेहद खास है । दरअसल बिहार और देश दोनों स्तरों पर हमारी डबल इंजन की सरकार ने पंचायती राज व्यवस्था को न सिर्फ मजबूत किया है बल्कि उसे विकास का चालक बनाने का भी प्रयास किया है । बीते दशक में 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है । साढ़े 5 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर गांवों में बने हैं ।आज जहां देश को संसद की नई इमारत मिली, वहीं देश में 30 हज़ार नए पंचायत भवन भी बनाए गए।
श्री सिन्हा ने कहा कि बीते 10 साल में दो लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड पंचायतों को मिला है । आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व वाली बिहार की NDA सरकार द्वारा पंचायतीराज व्यवस्था और ग्रामीण विकास में किये गए कामों की भी सराहना की । यह निश्चित रूप से उत्साह बढ़ाने वाली बात है ।
हमारी NDA सरकार के प्रयासों से पंचायतीराज व्यवस्था में जो 50 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा दी गई है । उससे आज बहुत बड़ी संख्या में, गरीब, दलित, महादलित, पिछड़े, अतिपिछड़े समाज की बहनें-बेटियां बिहार में जनप्रतिनिधि बनकर सेवाएं दे रही हैं । यह न्याय के साथ विकास का एक बड़ा प्रमाण है ।
माननीय उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज गांवों में भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा NDA सरकार के प्रयासों से पहुंची है । देशभर में जो डेढ़ लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। उनमें से बिहार में 10 हज़ार से अधिक, आयुष्मान आरोग्य मंदिर बने हैं। इसी तरह बिहार में 800 से ज्यादा जन-औषधि केंद्र बनवाए गए हैं। कोसी क्षेत्र के लिये मोदी जी की NDA सरकार बाढ़ के प्रकोप को कम करने के लिए ग्यारह हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है । इससे बागमती, धार, बूढी गंडक, कोसी पर बांध बनेंगे। हमारे केवट पुत्र मछुआरे साथी को अब किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा का लाभ मिल रहा है।पीएम मत्स्य- संपदा योजना के तहत भी बिहार में सैकड़ों करोड़ रुपए के काम हुए हैं। मखाना बोर्ड के गठन से मखाना और मखाना उत्पादक अब केवल मिथिला की संस्कृति की नहीं बल्कि समृद्धि की भी पहचान बनेंगे । जो लोग पढ़ाई, दवाई, सिंचाई का नारा देते हैं उनको यह बात समझनी चाहिए कि केवल नारेबाजी से काम नहीं चलता ।नीति, नीयत और नेतृत्व से सुखद नतीजे सामने आते हैं ।