भारत की महिला बेसबॉल टीम की कोच बनीं बिहार की मधु शर्मा, एशियन कप में करेंगी टीम का नेतृत्व

भारत की महिला बेसबॉल टीम की कोच बनीं बिहार की मधु शर्मा, एशियन कप में करेंगी टीम का नेतृत्व
पटना: बिहार खेल जगत के लिए गर्व की बात है बिहार बेसबॉल संघ के महासचिव मधु शर्मा को भारतीय महिला बेसबॉल टीम का कोच नियुक्त किया गया है। यह टीम IV बीएफए विमेंस बेसबॉल एशियन कप 2025 में हिस्सा लेगी, जो 26 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक हांगझोउ (चीन) में आयोजित होगा।
अमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (ABFI) के महासचिव अरविंद कुमार द्वारा जारी पत्र में यह जानकारी दी गई है। पत्र के अनुसार, भारतीय महिला टीम 23 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली एयरपोर्ट से चीन के लिए रवाना होगी।
मधु शर्मा की नियुक्ति पर बिहार बेसबॉल संघ के चीफ पैट्रन अजय शर्मा,अध्यक्ष दिलजीत खन्ना, कोषाध्यक्ष रूपक कुमार,सहायक सचिव प्रमोद कुमार और राज्य के खेलप्रेमियों में हर्ष की लहर है संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मधु शर्मा की कोचिंग में भारतीय महिला टीम एशियन कप में शानदार प्रदर्शन करेगी और देश का नाम रोशन करेगी चैम्पियन बन कर आएगी।



