विधानसभा परिसर में हुआ मॉक ड्रिल, आतंकवादी हमले से निपटने की तैयारियों का प्रदर्शन
समाचार रिपोर्ट :
विधानसभा परिसर में हुआ मॉक ड्रिल, आतंकवादी हमले से निपटने की तैयारियों का प्रदर्शन
पटना, 04 जून 2025 : एक ओर जहां देश की सीमाओं पर आतंकवाद के खिलाफ सेना और सीमा सुरक्षा बल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य की राजधानी पटना में भी आतंकी हमलों से निपटने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है।
इसी क्रम में पटना विधानसभा परिसर में आज एक मॉक ड्रिल (Mock Drill) का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य संभावित आतंकी हमले की स्थिति में सुरक्षा बलों की तत्परता को परखना और आम नागरिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
ड्रिल के दौरान एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) और विशेष कमांडो बल ने एक आतंकी हमले की नकली स्थिति तैयार कर लाइव एक्शन के जरिए यह दिखाया कि ऐसे समय में कैसे सुरक्षा बल हालात को काबू में लेते हैं और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की मॉक ड्रिल न केवल सुरक्षा बलों की तैयारियों को परखने का अवसर देती हैं, बल्कि आम लोगों को भी यह समझाने का प्रयास करती हैं कि संकट की घड़ी में उन्हें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।