नेपाल के रास्ते बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों की इंट्री

सविनय न्यूज़
दिनांक : 31 -08 -2025
नेपाल के रास्ते बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों की इंट्री.
की खबर ने पूरे पुलिस महकमा को हिला कर रख दिया PHQ स्तर पर पूरी बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दी गई खासकर सीमावर्ती जिले में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई ATS तक को एक्टिव कर दिया गया हालाकि पुलिस मुख्यालय इस बात की पड़ताल लगातार करने में जुटी रही कि क्या बकाई जैश के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं जांच के दौरान अब यह बात सामने आई है कि ये तीनों पाकिस्तानी नागरिक जिनके पासपोर्ट भी सामने आया है ये बिहार में इंट्री नहीं किए है ये दुबई से नेपाल काठमांडू आए और फिर वही से मलेशिया चले गए इस बात की जानकारी ख़ुद ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने दी है हालाकि इन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि ये तीनों जैश के सदस्य है भी या नहीं इसकी पुष्ट जानकारी इनके पास अब तक नहीं आई है लेकिन इन्होंने यह दावा जरूर किया कि ये तीनों पाकिस्तानी नागरिक दुबई से काठमांडू होते हुए मलेशिया चले गए है बिहार में इन लोगो ने इंट्री नहीं की है।
बाइट _ पंकज दराद, ADG लॉ एंड ऑर्डर बिहार



