Trending Newsपटनाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आज से शुरू हुई

लोकेशन – पटना

महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा आज से शुरू हुई.. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस यात्रा को लेकर कई सारी आरोप लगाए…. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को चोर बताया और कहा कि ये चोर चोर मौसेरे भाई है एक दिल्ली का तो दूसरा पटना का

सम्राट चौधरी ने वोटर अधिकार यात्रा में इस्तेमाल किए गए तिरंगे के रंग पर भी सवाल खड़ा किया

सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव को न्याय के पुरोधा और राहुल गांधी को जननायक कहाँ पर आपत्ति जताई.. इन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के राजनीति में आने से पहले बिहार में कई नेता सामाजिक न्याय के पूर्व धारा है वही राहुल गांधी फर्जी जननायक है बिहार में केवल कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण ही जननायक रहे हैं

उन्होंने चुनाव आयोग के द्वारा किए जा रहे ऐसा यार प्रक्रिया को सही ठहराते हुए कहा कि अभी भी समय है जिनको जो त्रुटि है वह अभी आप कर सकते हैं.. सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर पांच करते हुए कहा कि अभी तक इन दलों की तरफ से कोई आपत्ति पत्र नहीं दी गई है

सम्राट चौधरी से सवाल किया गया की चुनाव आयोग बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ रही है और बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है… सम्राट चौधरी ने कहा की बूथ कैप्चरिंग करने का काम कांग्रेस पार्टी करती है,राजद के लोग करते है.. ये लोग वोट चोरी करते है अब सीना जोड़ी भी कर रहे ..राहुल गांधी की यह यात्रा पूर्ण रूप से घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा किया जा रहा है..
ये यात्रा पूर्ण रूप से नौटंकी है,और बिहार की जनता सब जानती है

अगर आज बिहार गरीब है तो इसका दोषी कांग्रेस पार्टी और बिहार में लालू परिवार है… एक ने देश को लूटने का काम किया और दूसरे ने बिहार के जानवरों का चारा खाने का काम किया अलकतरा पीने का काम किया

आज लालू जी अगर मुखिया भी नहीं बन सकते तो उसके पीछे का कारण भी राहुल गांधी है उन्होंने ऑर्डिनेंस फाड़ा था

लालू जी पंजीकृत अपराधी है यह तो मैं का ही रहा हूं और जब तक लालू जी सासाराम नहीं पहुंचे जब तक राहुल गांधी चाहिए यात्रा शुरू ही नहीं हुई है

लालू जी के यहां किसी का नेतृत्व नहीं एक बेटा को तो कान पकड़ कर बाहर कर दिए।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की लगातार सुरक्षा बढ़ा रहे हैं इसलिए उनके जान का कोई खतरा नहीं है

बाइट – सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री बिहार

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button