Trending Newsबिहारब्रेकिंग न्यूज़

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पर धरने पर बैठे बिहार चौकीदार संघ के सदस्य राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में उठाई मांगों की आवाज़

Breaking NEWS

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पर धरने पर बैठे बिहार चौकीदार संघ के सदस्य
राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में उठाई मांगों की आवाज़

पटना:

बिहार सरकार की नीतियों के खिलाफ़ बिहार चौकीदार संघ ने आज बड़ा कदम उठाया।
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघ के दर्जनों सदस्य केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के
श्रीकृष्णापुरी स्थित निजी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए।

संघ के सदस्यों का कहना है कि बिहार सरकार लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है,
जिसके विरोध में यह सांकेतिक धरना दिया गया है।

धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की और
चिराग पासवान से हस्तक्षेप की मांग की।

संघ के नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ,
तो राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

चिराग पासवान की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है,
हालांकि प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है।

हम इस developing story पर नज़र बनाए हुए हैं…
अगली बड़ी खबर के साथ हम जल्द लौटते हैं।

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button