रोहतास – पत्रकारों पर भड़के बिहार सरकार के नगर विकाश मंत्री, कहा माइक नहीं पिस्तौल लेकर चलिए ।
खबर सासाराम से है जहां सासाराम में नगर विकास विभाग के कार्यक्रम में पहुंचे बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जिवेश उस समय गुस्से में हो गए, जब उनसे कुछ पत्रकार नगर की समस्याओं से संबंधित ताबड़तोड़ सवाल करने लगे।
इसके बाद नगर विकास मंत्री ने पत्रकारों को कहा कि आप हमारे मर्जी के खिलाफ हमारा बयान नहीं ले सकते हैं। आप लोग कैमरे की जगह अब पिस्तौल लेकर चलो बता दे की नगर विकास की करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास करने मंत्री सासाराम पहुंचे थे।
इस दौरान नगर में व्याप्त समस्याओं से संबंधित जब उनसे सवाल किया जाने लगा तो मंत्री पत्रकारों को धैर्य रखने की अपील करने लगे लेकिन जब मंत्री महोदय कार्यक्रम स्थल से निकलने लगे तो उन्होंने अपने विभागीय अधिकारियों, वार्ड पार्षदों तथा उपस्थित पत्रकारों के समक्ष कहने लगे की हमारी मर्जी के खिलाफ हमसे कोई बयान नहीं ले सकता है।
यही हाल रहा तो पत्रकारों को पिस्तौल लेकर चलना चाहिए लेकिन जब उन्होंने सामने कैमरा देखा तो बात को हंसी ठिठोली में उड़ाने की कोशिश की। मंत्री के गार्ड ने भी कैमरा पर्सन को आगे की रिकॉर्डिंग करने से रोक दिया।
बाइट — जिवेश कुमार (नगर विकास मंत्री) बिहार सरकार।



