मदरसा बोर्ड सम्मेलन और अल्पसंख्यक संवाद पर निशाना साधा राजद के विधान पार्षद कारी शोएब ने निशाना साधा
मदरसा बोर्ड सम्मेलन और अल्पसंख्यक संवाद पर निशाना साधा राजद के विधान पार्षद कारी शोएब ने निशाना साधा
फर्जी सौ साल मदरसा बोर्ड का जलसा मनाया गया
बिहार के लोगो से खिलवाड़ किया जा रहा है
जबकि 2022 मे हि सौ साल हो गये थे
जदयू बीजेपी का कार्यक्रम था
मदरसा के शिक्षकों को डरा धमका कर लाया गया
धमकी देकर भीड़ लाया गया
लोगो ने हंगामा किया था क्युकी उनको झूठ बोल कर लाया गया था।
मुख्य मंत्री अचेत है मदरसा बोर्ड के जलसे मे एक लाइन भी नही बोले मदरसा शिक्षकों पर
अगर वो बोलेगे को आरएसएस नाराज हो जायेगा
मदरसा बोर्ड के जो चेयरमेन है उनको जवाब देना चाहिए की मदरसा के शिक्षकों की मांगो को लेकर मुख्य मंत्री से बात क्यू नही की।
1646 मदरसों के साथ अन्याय हो रहा है जाँच के नाम पर परेशान किया जाता है।
125 मदरसों के शिक्षकों को वेतन बंद है इसपर क्या बात हुई है।
मुख्य मंत्री मदरसा ,और मुस्लिम संस्थानों को खत्म कर रहे है
मुसलमानो की पहचान को खत्म किया जा रहा है।
फर्जी समारोह मे सियासत हो रही है सिर्फ वोटो के लिए
आरएसएस और बीजेपी के अजेंडो को cm लागु कर रहे है।



