विषय बिहार विशेष सर्वेक्षण कर्मिर्यो एवं अभियंतार्यों के द्वारा उचित मांग को लेकर दिनांक-16-08-2025 से जारी अनिश्चितकालीन धरना सत्याग्रह एवं आमरण अनशन से अवगत

विषय बिहार विशेष सर्वेक्षण कर्मिर्यो एवं अभियंतार्यों के द्वारा उचित मांग को लेकर दिनांक-16-08-2025 से जारी अनिश्चितकालीन धरना सत्याग्रह एवं आमरण अनशन से अवगत
विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ
कार्यालय पताः मायला कालाना, दाया, पटना बिहार-
बिहार सरकार
पत्रांक :122
दिनांक : 30.08.2025
सेवा में,
माननीय राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री महोदय,
बिहार सरकार ।
विषय बिहार विशेष सर्वेक्षण कर्मिर्यो एवं अभियंतार्यों के द्वारा उचित मांग को लेकर दिनांक-16-08-2025 से जारी अनिश्चितकालीन धरना सत्याग्रह एवं आमरण अनशन से अवगत कराने के संबंध में।
महाशय,
उपरोक्त विषय के संबंध में निवेदन पूर्वक अवगत कराना है कि बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त अधिनियम, 2011 के आलोक में राजस्व मानचित्रों तथा खतियान के आद्यतनीकरण हेतु बिहार विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम संचालित है। यह योजना पूर्णतः तकनीक पर आधारित कार्य है एवं इस कार्य को पूर्ण करने हेतु तकनीकी रूप से दक्ष पदाधिकारी/कर्मी का सेवा लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (सहायक अभियंता सिविल), विशेष सर्वेक्षण कानूनगो (कनीय अभियंता सिविल) एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन (कनीय अभियंता सिविल) का नियोजन किया गया है। विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी (सहायक अभियंता सिविल), विशेष सर्वेक्षण कानूनगो (कनीय अभियंता सिविल) एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन (कनीय अभियंता सिविल) का नियोजन सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता सिविल के समकक्ष योग्यता और तकनीकी दक्षता के आधार पर किया गया है परंतु इस पद के समकक्ष न तो मान्यता दिया गया है और न तो वेतनमान मानदेय दिया जा रहा है। बिहार के 38 जिले के लगभग 13000 विशेष सर्वेक्षण कर्मी यथा विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण लिपिक के द्वारा अपनी पांच (5) सूत्री मांग पर विभागीय स्तर पर उचित विचार हेतु पत्रांक-08 दिनांक-06-08-2025 के द्वारा पत्र सौंपा गया। मांग पर ध्यानाकर्षण एवं उचित विचार करने हेतु



