तेजस्वी यादव ने यूनियन बिल को लेकर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा है
तेजस्वी यादव ने यूनियन बिल को लेकर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा है
कि “नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू जैसे लोग देश को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते। वे सिर्फ अपनी सत्ता और स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। यह लोग ब्लैकमेल करना जानते हैं और देश को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।” उन्होंने इसे “टॉर्चर करने वाला बिल” करार देते हुए कहा कि यह ऐसे लोगों के लिए है जो सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हैं और ब्लैकमेल की राजनीति करते हैं।
जब उनसे नीतीश कुमार के एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने की संभावना पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अब नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने का कोई सवाल ही नहीं है। बिहार की जनता ने इनकी विदाई का मन बना लिया है। अपराध, पलायन, शिक्षा और कानून व्यवस्था की जो हालत है, उसे पूरा बिहार देख रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने बिहार को पूरी तरह अव्यवस्थित कर दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक लंबे अरसे के बाद अल्पसंख्यक संवाद में भाग लेने पर भी तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जनता अब सब समझ चुकी है। ये चाहे जितना संवाद करें या घोषणाएं करें, इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है। जनता ने मन बना लिया है और बदलाव अब तय है।”



