प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डेमोक्रेटिक मिशन’ पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है।
लोकेशन…… पटना
Slug ..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डेमोक्रेटिक मिशन’ पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा बयान सामने आया है।
चिराग पासवान ने कहा कि “हम यह कतई स्वीकार नहीं कर सकते कि कोई विदेशी नागरिक, जो भारत का नागरिक नहीं है, वह घुसपैठिया बनकर हमारे देश में रहकर भारतीय संसाधनों पर कब्ज़ा करे। भारतीयों का हक़ किसी भी हाल में विदेशी नहीं ले सकता। इसके लिए चाहे कितने भी कड़े कदम उठाने पड़ें, सरकार और मैं पूरी तरह उसके साथ खड़ा हूँ।”
इसी दौरान पीएम मोदी के ‘लालटेन युग’ के जिक्र पर चिराग पासवान ने कांग्रेस और राजद पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस ने लंबे समय तक बांटो और शासन करो की राजनीति की, वहीं राजद ने हमेशा जाति समीकरण की राजनीति को सीने पर तमगे की तरह लगाया। दूसरी तरफ हमारी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास की सोच के साथ काम किया।”
प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए चिराग ने कहा कि “हमारी सरकार ने धर्म या जाति नहीं, बल्कि ज़रूरत के आधार पर घर बांटे। लेकिन विपक्ष आज भी धर्म और जाति की राजनीति से समाज को तोड़ने का काम कर रहा है।”
चिराग ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए यह भी कहा कि अगर कांग्रेस और राजद जैसे दल इतने लंबे समय तक सत्ता में न रहे होते, तो भारत की अर्थव्यवस्था आज और मजबूत होती। उन्होंने कहा कि “आज हम बेहतर अर्थव्यवस्था की दहलीज पर खड़े हैं और यह केवल बेहतर नेतृत्व की वजह से संभव हो पाया है।”



