पटनाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

सारण के मढ़ौरा में मुख्यमंत्री ने गिनाई अपनी उपलब्धियां ।छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

सारण के मढ़ौरा में मुख्यमंत्री ने गिनाई अपनी उपलब्धियां ।छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

छपरा सारण ।छपरा में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं की आधारशिला रखी और उसके बाद सारण के मढ़ौरा अनुमंडल में उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने नियत समय से सभी कार्यक्रमों में पहुंचे उनके साथ कई विधायक पूर्व विधायक जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह से चुनावी दौरा था और इन्होंने 2005 के बाद बिहार की स्थिति किस कदर बदली है इसकी पूरी जानकारी दी और उसके बाद बिहार में जिस तेजी से विकास हुआ है। मुख्यमंत्री ने मजाकिया अंदाज में कहा को अभी जो विकास हुआ है वह क्या 2005 के पहले होता था।
मुख्यमंत्री ने बिहार में जो भी योजनाएं लागू हुई है उसके बारे में कहा कि सारण के विकास में बिजली पानी सड़क सामाजिक संरचनाओं और विशेष कर महिलाओं के उत्थान के लिए काफी कार्य किया गया है।

इसी सभा के दौरान विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ के द्वारा विरोध भी किया गया। वही बिहार के सभी जिलों में लगभग 13000 विशेष सर्वेक्षण कमी तथा विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी कानून अमीन विशेष संरक्षण लिपि के द्वारा अपनी पांच सूत्री मांग पर विचार करने हेतु पत्र भी मुख्यमंत्री को सोपा गया मुख्यमंत्री के ध्यान आकर्षण के लिए इन लोगों ने सभा स्थल पर अपनी मांग से संबंधित विरोध पत्र भी दिखाया। हालांकि बाद में मुख्यमंत्री ने मंच से यह ज्ञापन मंगवा लिया।

इसके पहले मुख्यमंत्री आज छपरा पहुंचे और वहां पर उन्होंने सारण जिले में 878 .84 करोड़ की लागत से कल साथ योजनाओं की आधारशिला रखी जिसमें 545 करोड़ 90 लाख की लागत से 400 /220 132 केवीए ग्रेड उपकरण छपरा एवं 132 कवि के संचालन लाइन का निर्माण कर इसके साथ ही 93 करोड़ 62 लाख की लागत से सारण जिला अंतर्गत एकमां मसरख पथ के चौड़ीकरण का कार्य वही 89 करोड़ 95 लाख की लागत से सारण जिला अंतर्गत एनएच 19 के छूटे हुए छपरा क्षेत्र पथ का चौड़ीकरण 40 करोड़ 53 लाख की लागत से सारण जिला अंतर्गत खैरा बिंटोलिया पथ का चौड़ीकरण 41 करोड़ 66 लाख की लागत से सारण जिला अंतर्गत एकमा डुमाई गढ़ तक का पथ का चौड़ीकरण 60 करोड़ एक लाख की लागत से रिकंडक्टरिंग का कार्य 7 करोड़ 17 लाख की लागत से एकमा ग्रिड,शीतलपुर ग्रिड उप केंद्र एवं मशरख ग्रिड उप केंद्र में कुल 5 केवी लाइन के वे का निर्माण कार्य की शिलान्यास एवं कार्य आरंभ किया।
बाइट मुख्यमंत्री का भाषण

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button