आज अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण का कार्यक्रम है पार्टी प्रमुख श्री उमेश सिंह ने मिडिया से बात करते हुए

आज अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण का कार्यक्रम है पार्टी प्रमुख श्री उमेश सिंह ने मिडिया से बात करते हुए इस महान कार्य के लिए देश के माननीय प्रधान मंत्री और उत्तर प्रदेश के कर्मठ मुख्य मंत्री जी को अपने और प्रभु श्री राम जी के वंशज सनातनी परिवार के तरफ से उनको हार्दिक शुभकामना देते हुए कहा है कि इससे देश महान बनेगा, क्योंकि विश्व कल्याण का मार्ग सनातन से होकर गुजरता है,पार्टी प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि सनातन को कोई भी सरकार कुछ भी मुफ्त में नहीं दे रही है उसका हर क्षेत्र में सभी से चौगुना योगदान है वह चाहे टैक्स सहित अन्य मामले हो इसलिए देश के संसाधन पर पहला हक बहुसंख्य सनातनीयो का है इसको सदैव याद रखे सरकारें, और उस अनुरूप उनके चौतरफा विकास का खाका तैयार करें, उन्होंने ने आगे कहा कि सनातन संस्कृति और परंपरा का विरोध करने वाले दलों और उसके सेवकों को सदैव याद रखे वह चाहे किसी भी दल का हो और उसके चौतरफा सफाया के लिए होमवर्क करें देश के बहुसंख्य सनातनी भाई और बहनों क्योंकि एकता और चौतरफा सुरक्षा के साथ किया गया विकास टिकाऊ होगा, उन्होंने सभी सरकारों से आग्रह करते हुए कहा कि बहुसंख्य सनातनीयो के वोट से ही सरकारें अस्तित्व में आती है यह सदैव याद रखे और उनके चौतरफा विकास को प्राथमिकता दे( रमेश पासवान राष्ट्रीय प्रवक्ता )



