अपराधब्रेकिंग न्यूज़

आज हमने भोजपुर जिला के अगियांव प्रखंड अंतर्गत गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव गए

आज हमने भोजपुर जिला के अगियांव प्रखंड अंतर्गत गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव गए, जहां वार्ड नं-02 में 20 अप्रैल 2025 की रात एक ही परिवार के तीन नौजवान — लवकुश यादव, राहुल यादव और अप्पू यादव — कीअपराधियों ने गोली मारकर बेरहमी से ह.त्या कर दी, जबकि पंकज कुशवाहा, आर्यन यादव और लव यादव गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनका इलाज अभी पटना के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। हमने शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की और व्यक्तिगत रूप से सभी मृतकों व घायलों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। हमने उनकी बहन की शादी के समय मदद का भरोसा भी दिलाया।

यह ह.त्या नहीं, नरसं.हार है. हम सरकार व प्रशासन से इस घटना की स्पीडी ट्रायल की मांग करते हैं। साथ ही इस पूरे मामले में स्थानीय थानेदार और डीएसपी की भूमिका भी संदिग्ध है, उनके फ़ोन कॉल की जांच हो। भाजपा नेताओं से अपराधियों की मिलीभगत को भी उजागर किया जाए। इस घटना दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। अपराधियों का कोई जात नहीं होता — उन्हें सिर्फ अपराधी माना जाए।

नरसहांर पीड़ितों के लिए 20 लाख रूपये मुआवजे का प्रावधान है. हम सरकार से मांग करते हैं कि मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए, पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए तथा दोषियों की संपत्ति को तत्काल कुर्क किया जाए। जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब तक वे इस संघर्ष को हर स्तर पर जारी रखेंगे।

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button