Trending Newsब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

बीते दिन बनबारीपुर निवासी पूर्व सैनिक सूबेदार श्री जयनाथ यादव जी के सुपुत्र, सी०आर०पी०एफ० के जांबाज़ जवान रवितोष कुमार राय जी देश की सेवा करते हुए सीमा पर वीरगति को प्राप्त हो गए

सविनय बिहार न्यूज़
पटना 16 मई  2025

 

बीते दिन बनबारीपुर निवासी पूर्व सैनिक सूबेदार श्री जयनाथ यादव जी के सुपुत्र, सी०आर०पी०एफ० के जांबाज़ जवान रवितोष कुमार राय जी देश की सेवा करते हुए सीमा पर वीरगति को प्राप्त हो गए। यह न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

आज उनके शोकाकुल परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहना हमारा कर्तव्य है।
मैंने अपनी ओर से ₹1,00,000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। यह राशि उस बलिदान के सामने बहुत छोटी है, लेकिन आशा है कि यह उनके परिवार को थोड़ा सहारा अवश्य देगी।

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button