Trending Newsब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के दरभंगा में बिना इजाजत अंबेडकर छात्रावास पहुंचे राहुल गांधी, PM मोदी पर बरसे

सविनय बिहार न्यूज़
पटना 16 मई  2025

बिहार के दरभंगा में बिना इजाजत अंबेडकर छात्रावास पहुंचे राहुल गांधी, PM मोदी पर बरसे

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार (15 मई, 2025) को बिहार के दरभंगा पहुंचे. वे अंबेडकर छात्रावास में एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करना चाहते थे लेकिन ऐसा करने से प्रशासन की ओर से उन्हें रोकने की कोशिश की गई. इजाजत नहीं थी इसके बावजूद वे जबरदस्ती पैदल ही पहुंच गए. यहां उन्होंने छात्रों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई शक्ति रोक नहीं सकती है.

इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने नरेंद्र मोदी से संसद में कहा कि आपको जाति जनगणना करानी पड़ेगी. हमने कहा कि आपको संविधन को माथे पर लगाना पड़ेगा. नरेंद्र मोदी ने डरकर जाति जनगणना कराने की घोषणा की है. मगर वो लोकतंत्र के खिलाफ हैं. संविधान के खिलाफ हैं. जाति जनगणना के खिलाफ हैं. ये अडानी-अंबानी की सरका है. आपकी सरकार नहीं है.

इससे पहले राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं पीछे के रास्ते से यहां आ गया. देखिए, दलित, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आदिवासी वर्ग आपके खिलाफ इस देश में आपके खिलाफ 24 घंटा अत्याचार होता है. आपको दबाया जाता है. आपको शिक्षा के सिस्टम में रोका जाता है. आपके खिलाफ पेपर लीक किया जाता है.

आगे कहा, “हमने तीन मांगें की हैं. सबसे पहले सही तरीके से जाति जनगणना हो जो हमने तेलंगाना में किया है. दूसरी बात, हिंदुस्तान का कानून है कि प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आरक्षण होना चाहिए. ना नरेंद्र मोदी ना बिहार की सरकार उस कानून को लागू कर रही है. इसलिए हम उन पर दबाव डालेंगे. जैसे मैं यहां आया हूं… मुझे रोक नहीं पाए वैसे ही रोक नहीं पाएंगे.”

अंबेडकर छात्रावास में संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप 90 परसेंट हो. आप अपनी ताकत समझो. आपको भटकाकर, दबाकर, डराकर, इधर-उधर करके रोका जाता है. इस देश में आपके लिए कोई जगह नहीं है.

उन्होंने अपनी तीसरी मांग के बारे में कहा, “एससी-एसटी को लेकर जो प्लान है, जो आपका पैसा है, जो आपको नहीं दिया जाता है, आपको वो दिया जाना चाहिए. यह तीन चीज मैं आपसे कहने आया था. आप एक बात समझिए बिहार की पुलिस ने मुझे अभी रोकने की कोशिश की रोक नहीं पाई. इसलिए रोक नहीं पाई क्योंकि आपकी शक्ति मेरे पीछे है. इसलिए दुनिया की कोई शक्ति रोक नहीं सकती है.”

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button