स्लग रजनीश हत्याकांड का मसौढ़ी पुलिस ने किया सफल उद्भेदन ,मामले दो अपराधी गिरफ्तार
लोकेशन …..मसौढ़ी
स्लग रजनीश हत्याकांड का मसौढ़ी पुलिस ने किया सफल उद्भेदन ,मामले दो अपराधी गिरफ्तार
एंकर खबर मसौढ़ी से अजय
एंकर खबर मसौढ़ी से है जहां रजनीश हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है।घटित घटना के उपरांत कांड की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पटना एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन मसौढ़ी नभ वैभव के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक खुशबू खातून थानाध्यक्ष लहसुना,पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार थाना भगवानगंज एवं पुलिस बल को सम्मिलित करते हुए एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से घटना में संलिपत अभियुक्त करण कुमार एवं धुरी कुमार जो लहसुना थाने के उस्मानचक गांव का रहने वाला है पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।घटना में संलिप्त एक अन्य नामजद अभियुक्त विधि विरुद्ध बालिका को पूर्व में निरुद्ध किया गया था।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तार के लिए सघन गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
बाइट नभ वैभव, एस डी पी ओ वन मसौढ़ी