माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के शाहाबाद की धरती विक्रमगंज (रोहतास) आगमन पर एन.डी.ए. गठबंधन तैयारी बैठक

सूचना
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के शाहाबाद की धरती विक्रमगंज (रोहतास) आगमन पर एन.डी.ए. गठबंधन तैयारी बैठक
दिनांक 26 मई 2025 को समय- 12 बजे दिन से स्थान- नगर भवन, बक्सर में एन. डी. ए. गठबंधन का संयुक्त रूप से 30 मई 2025 को विक्रमगंज,रोहतास में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम की सफलता को लेकर आयोजित तैयारी बैठक में आप सभी जदयू के सम्मानित कार्यकर्ता साथीगण सादर आमंत्रित हैं।
इस तैयारी बैठक के मुख्य अतिथि हम सभी के नेता जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
अतः आप सभी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर तैयारी बैठक को सफल बनाए। एवं अपने नेता को मजबूती प्रदान करें।
भवदीय……
Dr. Savinay Kumar जदयू बक्सर
Bihar prdesh