पीएम मोदी के 20 जून सिवान दौरे की तैयारी जोरों पर, डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्थल निरीक्षण
पीएम मोदी के 20 जून सिवान दौरे की तैयारी जोरों पर, डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्थल निरीक्षण
सिवान। आगामी 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिवान आगमन को लेकर तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। कार्यक्रम स्थल जसौली में ज़ोरशोर से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सिवान पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सिवान के डीएम और एसपी सहित प्रशासनिक और तकनीकी टीमों ने नक्शे के माध्यम से मंच, सुरक्षा, पार्किंग, आमजन की व्यवस्था से जुड़ी तमाम जानकारियाँ मंत्रियों को दीं। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,
> “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार सिवान के लोगों के लिए विकास की बड़ी सौगात लेकर आ रहे हैं। यहां की जनता को कई योजनाओं का तोहफा मिलेगा।”
एनडीए के पिछले प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा,
“इस बार एनडीए का प्रदर्शन ज़बरदस्त रहेगा और विपक्ष का पूरी तरह सफाया होगा। जनता का भरोसा प्रधानमंत्री मोदी पर है और वो दोबारा दिखाई देगा।”
हालांकि इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की और पत्रकारों के सवालों से भी दूरी बनाए रखी।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री का यह दौरा चुनावी दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है, जहां हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है। जिला प्रशासन और बीजेपी कार्यकर्ता इसे ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं।
बाइट दिलीप जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी बिहार