गयाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

गया–बिहार सीएम नीतीश कुमार पहुंचे गया,खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी का लिया जायजा,स्टेट गेस्ट हाउस का किया उद्घाटन

सविनय बिहार न्यूज़
30 अप्रैल 2025

गया–बिहार सीएम नीतीश कुमार पहुंचे गया,खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी का लिया जायजा,स्टेट गेस्ट हाउस का किया उद्घाटन

बिहार सीएम नीतीश कुमार बुधवार को बोधगया पहुंचे है।4 मई से 15 मई तक आयोजित होने वाला खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी का जायजा लिया।बोधगया में बन रहे स्टेट गेस्ट हाउस का उद्घाटन किया गया।गया के बिपार्ड और बोधगया के आईआईएम में 7 प्रकार के खेलो का प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।तैराकी,खो–खो, थांगटा, गटका,मलखम, कलारीपयट और योगासन का आयोजन होगा।बोधगया के स्टेट गेस्ट हाउस भारत सरकार के मानदंड के अनुसार 4 स्टार रेटिंग जैसी सुविधाएं है।110 कमरों का गेस्ट हाउस के अलावे 150 व्यक्तियों की क्षमता के साथ एक कांफ्रेंस हॉल भी है।

3/5 - (4 votes)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button