Uncategorized

NDA सरकार की कैबिनेट द्वारा जातिगत जनगणना कराने का निर्णय ऐतिहासिक व क्रांतिकारी क़दम : उपेंद्र कुशवाहा

सविनय बिहार न्यूज़
30 अप्रैल 2025

प्रेस विज्ञप्ति/ प्रकाशनार्थ/ प्रसारणार्थ हेतु

NDA सरकार की कैबिनेट द्वारा जातिगत जनगणना कराने का निर्णय ऐतिहासिक व क्रांतिकारी क़दम : उपेंद्र कुशवाहा

पटना : – राष्ट्रीय लोक मोर्चा की चंपारण के वाल्मिकीनगर में आयोजित तीन दिवसीय राजनैतिक मंथन शिविर में सर्वसम्मति से  जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया गया था जिसको आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार की कैबिनेट द्वारा जातिगत जनगणना कराने का ऐतिहासिक और क्रांतिकारी निर्णय को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत सरकार के पूर्व मंत्री व माननीय सांसद श्री उपेंद्र कुशवाहा ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया है।

पार्टी प्रवक्ता श्री राम पुकार सिन्हा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया की राष्ट्रीय लोक मोर्चा सुप्रीमो श्री उपेंद्र कुशवाहा ने इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सभी समर्पित साथियों और बिहार सहित देश भर के गरीबों, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों, मजलूमों, पिछड़ों अति पिछड़ों, दलितों महादलितों अल्पसंख्यकों और महिलाओं की तरफ़ से आदरणीय  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी कैबिनेट को जितना धन्यवाद दिया जाए उतना वह कम होगा। श्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश के दबे, कुचले व शोषित सामाज के विकास की दिशा में भारत सरकार का यह निर्णय मिल का पत्थर साबित होगा।
#राम पुकार सिन्हा #

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button