रोहतास में BEO और लेखा सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, शिक्षक की शिकायत पर निगरानी की कार्रवाई
डेस्क बिहार
लोकेशन-बिक्रमगंज(रोहतास)
रोहतास में BEO और लेखा सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, शिक्षक की शिकायत पर निगरानी की कार्रवाई
बड़ी खबर रोहतास जिला बिक्रमगंज से है। जहां निगरानी की टीम ने बिक्रमगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीरकांत शर्मा तथा उनके कार्यालय के लेखा सहायक सुभाष कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। बड़ी बात यह है कि रिश्वत की राशि एक शिक्षक से ही ली जा रही थी। निगरानी की टीम ने बिक्रमगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में छापामारी कर BEO सुधीर कांत शर्मा को 7 हजार 6 सौ रुपए तथा उनके कार्यालय के लेखा सहायक सुभाष कुमार को सात हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वे दोनों आदर्श मध्य विद्यालय, गोटपा के शिक्षण विद्या भूषण से रिश्वत ले रहे थे। बताया जाता है कि ट्रेनिंग के दौरान एरिअर की राशि भुगतान करने एवं सर्विस बुक के संधारण में प्रतिवर्ष पांच सौ रुपए के हिसाब से रुपए की मांग की गई थी। पीड़ित शिक्षक विद्याभूषण ने बताया कि उनसे 20 हजार रुपए की मांग की थी। लेकिन उन्होंने आज BEO को 7600 रुपए तथा लेखा सहायक को₹ 7000 रुपए दिए। इस दौरान निगरानी की टीम ने दोनों घूसखोरों को पकड़ लिया।
बाईट- शिक्षक विद्या भूषण
भिजुवल-