Trending Newsबिहारब्रेकिंग न्यूज़

राजद सांसद सुधाकर सिंह का प्रेस कॉन्फ्रेंस

सविनय बिहार न्यूज़
पटना 16 मई  2025

राजद सांसद सुधाकर सिंह का प्रेस कॉन्फ्रेंस

ग्रामीण कार्य विभाग में बड़ी गड़बड़ी है

चुनावी साल है इस विभाग का तीन से चार गुना बजट बढ़ाया गया है

20000 करोड रुपए ग्रामीण क्षेत्र के सड़क को के निर्माण और रखरखाव के लिए

10000 करोड़ से अधिक विभागीय मंत्री और अधिकारी कर्मी लूट करेंगे

पहले ग्रामीण सड़कों का रखरखाव योजना के तहत होता था

छोटे ठेकेदार को ग्रामीण सड़कों के निर्माण से बाहर कर दिया गया है

अभियंता प्रमुख सहायक अभियंता कनीय अभियंता कार्यपालक अभियंता मुख्य अभियंता एक सिंडिकेट के रूप में काम कर रहे हैं

टेंडर में कमीशन पहले जो दे देगा उसको ठेका मिलेगा

टेंडर में जो कमीशन नहीं दे रहे हैं उसे टेंडर नहीं दे रहा है

वीएस कंस्ट्रक्शन भभुआ सड़क निर्माण के लिए टेंडर डाला था

वीएस कंस्ट्रक्शन ने फर्जी वित्तीय टर्नओवर विभाग में दिया जिसे पास कर दिया गया

बी एस कंस्ट्रक्शन कंपनी का टर्नओवर 54 लाख के करीब है जिसे 55 करोड रुपए फर्जी तरीके से दिखाकर टेंडर लिया गया

किसी कंपनी का टर्नओवर जितना भी होता है वह जीएसटी जमा करने से पता चल जाता है

बी एस कंस्ट्रक्शन का जीएसटी लाखों में जमा होता है जबकि करोड़ों में टर्नओवर कंपनी का दिखाया गया

जब इसकी जांच के लिए आवेदन दिया जाता है तो जो फर्जी डॉक्यूमेंट को सही बताता है उस पदाधिकारी को जांच के लिए दिया जाता है

बिहार में सैकड़ो ऐसे मामले हैं बस कंस्ट्रक्शन एक उदाहरण है

इस घटना की जांच बिहार निगरानी विभाग से कराए

लोकायुक्त खूबी में इस संबंध में पत्राचार करके जानकारी दे रहा भी हूं

मुख्यमंत्री ने जनवरी में प्रगति यात्रा में सड़क का उद्घाटन किया मार्च में गड्ढे में तब्दील हो गया

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button