राजधानी पटना के ज्ञान भवन में बिहार इंटरनेशनल बायर सेलर मीट
सविनय बिहार न्यूज़
पटना 19 मई 2025
राजधानी पटना के ज्ञान भवन में बिहार इंटरनेशनल बायर सेलर मीट
– फूड एवम संबद्ध क्षेत्र पर आधारित एक प्रमुख आयोजन का उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का ब्यान।डबल इंजन की सरकार साथ मे बैठकर काम कर रहे हैं।आज खाध्य प्रसंस्करण से लोग जुड़ना चाहते है।मंत्रालय मे लम्बे समय से मांग् थी।मखाना बोर्ड इस बजट मे जिक्र किया गया।बिहार और बिहारी अपना विकास करे और राज्य का भी विकास करे।जॉब ले नही बल्कि जॉब देने वाले भी बने ।खाध्य प्रसंस्करण के मंत्री की जिम्मेवारी के कारण मेरी बिहार से बहुत उम्मीद है।
विजय कुमार सिन्हा का ब्यान कृषि विभाग पुरी तरह से फ़ूड प्रोसेंसिङ् के लिए तैयार है।बिहार को विकसित करने के लिए ये पहल काफी जरूरी है।