मृतक बिहार रेजिमेंट जवान सिकंदर राउत के परिजनों से मुलाक़ात करने पहुँचे मंत्री चिराग पासवान उनके पैतृक गांव।
सविनय बिहार न्यूज़
पटना 19 मई 2025
नालन्दा – संजीव राज
Slug – मृतक बिहार रेजिमेंट जवान सिकंदर राउत के परिजनों से मुलाक़ात करने पहुँचे मंत्री चिराग पासवान उनके पैतृक गांव।
Anchor – इधर नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के उतरथू गाँव में मृतक बिहार रेजिमेंट जवान सिकंदर राउत के परिजनों से मुलाक़ात करने मंगलवार को मंत्री चिराग पासवान पहुंचे। जहाँ उन्होंने जवान सिकंदर राउत के परिजनों से मुलाक़ात किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोजपा आर नेता मौजूद थे। वही मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हम मृतक जवान सिकंदर राउत की मौत की खबर सुन मर्माहत हैं। उन्होंने मृतक जवान के परिजनों से बात कर ढांढस बंधाया और कहा कि मैं और मेरा पार्टी के पुरा परिवार मृतक सेना जवान सिकंदर राउत के साथ खड़ा है।
बाइट। चिराग पासवान, केंदीय मंत्री