जातीय जनगणना पर कांग्रेस का जश्न
पटना ब्रेकिंग न्यूज
स्लग: जातीय जनगणना पर कांग्रेस का जश्न
लोकेशन: पटना
एंकर/वॉयस ओवर:
जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार के फैसले के बाद राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल दिखा। कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और राहुल गांधी की तस्वीर को दूध से नहलाया और ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।
बाइट: कृष्णा अल्लावरु, बिहार प्रभारी, कांग्रेस
“यह कांग्रेस की नैतिक जीत है। राहुल गांधी ने संसद में कई बार जातीय जनगणना की मांग की थी और आज उसका असर दिख रहा है। बीजेपी अब सवाल उठा रही है, लेकिन पिछले 10 सालों से वह खुद क्या कर रही थी?”
बाइट: राजेश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
“जातीय जनगणना से देश के उपेक्षित वर्गों को न्याय मिलेगा और यह सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। राहुल गांधी ने जो मुद्दा उठाया था, आज उसकी जीत हुई है।”
एंकर क्लोजिंग:
जहां कांग्रेस इसे अपनी जीत बता रही है, वहीं बीजेपी इसे प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी फैसले का परिणाम मान रही है। जातीय जनगणना के इस फैसले पर सियासी सरगर्मी और क्रेडिट की लड़ाई तेज होती जा रही है।