लाल बत्ती गाड़ी से घूम वसूली कर रहा डीएसपी का दलाल, डीजीपी से मिले विधायक, सबूत सौंपा
लाल बत्ती गाड़ी से घूम वसूली कर रहा डीएसपी का दलाल, डीजीपी से मिले विधायक, सबूत सौंपा
बिहार पुलिस के एक डीएसपी पर बेहद संगीन आरोप लग रहा है। बेगूसराय के बखरी से डीएसपी कुंदन कुमार पर शराब माफियाओं से सांठगांठ और लाल बत्ती लेकर घूमने वाले दलाल के जरिए वसूली करने का आरोप लगा है।
सोमवार को बखरी के विधायक सूर्यकांत पासवान ने डीजीपी विनय कुमार से मुलाकात कर डीएसपी के खिलाफ शिकायत की है। विधायक सूर्यकांत पासवान ने डीजीपी को बताया है कि बखरी अनुमंडल के डीएसपी कुंदन कुमार शराब और जमीन माफिया के चंगुल में हैं। विधायक ने मांग की है कि डीएसपी कार्यालय और डीएसपी आवास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए। इसके साथ ही डीएसपी के सरकारी और निजी मोबाइल नंबरों की भी जांच कर इस बात की तफ्तीश की जाए कि डीएसपी किन लोगों के संपर्क में रहते हैं। विधायक सूर्यकांत पासवान ने डीएसपी के एक दलाल गौतम सिंह राठौड़ की तस्वीर डीजीपी को मुहैया कराई है। इस तस्वीर में गौतम सिंह राठौड़ एक लाल गाड़ी पर लाल बत्ती लगाए दिख रहा है।
विधायक का आरोप है कि डीएसपी का दलाल गौतम सिंह राठौड़ गाड़ी में लाल बत्ती लगाकर वसूली करता है और वसूली के पैसे डीएसपी तक पहुंचाए जाते हैं। हाल ही में शराब तस्करों को मदद पहुंचाने में गिरफ्तार हुए बखरी थाना के टाइगर मोबाइल के तीन जवानों ने भी बखरी डीएसपी कुंदन कुमार पर शराब माफियाओं से पैसे वसूलने के संगीन आरोप लगाए थे। विधायक ने बताया कि डीजीपी ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है।