स्लग- आज पटना में पहला डबल डेकर फ्लाईओवर का अशोक राजपथ पर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ।

लोकेशन……पटना
स्लग- आज पटना में पहला डबल डेकर फ्लाईओवर का अशोक राजपथ पर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ।
एंकर- आज राजधानी पटना में पहला डबल डेकर फ्लाईओवर बनकर अशोक राजपथ पर बनकर तैयार जिससे कि यातायात को मिलेगी रफ्तार । आज बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा इस पुल का निर्माण किया गया जिसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस फ्लाई ओवर डबल डेकर ब्रिज का शुभारंभ किया ।इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ,उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंहा सहित विजय कुमार चौधरी, मंत्री जल संसाधन ,सांसद रविशंकर प्रसाद आदि गणमान्य नेता मौजूद रहे ।
422 करोड़ रुपये के लागत से बनने बाली इस पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 4 सितंबर 2021 में क्या था।जिसके तहत 2.2 किलोमीटर नान स्टॉप कारगिल चौक से एनआईटी चौक तक सुगम यात्रा का होगा सफर ।इसके अलावा इसके समानांतर सतह पर 5.50 मीटर दो सर्विस लेन होगी जिससे कि आसपास के इलाकों के जाने की सुविधा होगी। इस डबल डेकर फ्लाई ओवर बन जाने से पटना के बड़े अस्पताल पीएमसीएच जाने के लिए आम जनों को काफी सहूलियत होगी और रोज लगने बाले जाम से भी शहर बासियों को नीजत मिलेगी।