पटना पुलिस ने मानव तस्कर गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को राजस्थान से कराया मुक्त
ब्रेकिंग न्यूज हेडलाइन
पटना पुलिस ने मानव तस्कर गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को राजस्थान से कराया मुक्त
फुटेज लाइन
दानापुर से लापता नाबालिग की राजस्थान से बरामदगी, गैंग रेलवे स्टेशन पर करता था शिकार, अब तक 10 बच्चियों को बेचने का खुलासा
एंकर स्क्रिप्ट
बड़ी खबर पटना से जहां पुलिस ने मानव तस्करी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पटना पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने इस सनसनीखेज खुलासे की जानकारी दी।
दानापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की कुछ दिन पहले लापता हो गई थी। जांच में पता चला कि रेलवे स्टेशन पर सक्रिय इस गैंग ने बच्ची को बहला-फुसलाकर रोहतास ले जाया और वहीं जबरन शादी करवाई। इसके बाद डेढ़ लाख रुपये में राजस्थान में बेच दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गठित विशेष टीम ने कई राज्यों में छापेमारी की। पुलिस की मेहनत के बाद आखिरकार राजस्थान से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश और राजस्थान के मानव तस्कर गिरोह के कुल 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में एक महिला और एक मैरिज हॉल का मालिक भी शामिल है। खुलासा हुआ कि यही मैरिज हॉल अपहरण की गई बच्चियों को छुपाने का अड्डा बन चुका था।
पटना एसएसपी ने बताया कि इस गैंग ने अब तक कम से कम 10 नाबालिग बच्चियों को मानव तस्करी में धकेला। रेलवे स्टेशन पर अकेली बच्चियों को देखकर गैंग के सदस्य उन्हें बहला-फुसलाकर ले जाते थे और फिर बाहर के राज्यों में बेच देते थे।
फिलहाल इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है और गिरफ्तार आरोपियों से कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं।