पटना पुलिस ने दुल्हिन बाजार में छापेमारी कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद
ब्रेकिंग: पटना पुलिस ने दुल्हिन बाजार में छापेमारी कर 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, देशी कट्टा बरामद
पटना, 01 जुलाई 2025- पटना पुलिस के नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) ने आज एक प्रेस वार्ता में दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में हुई बड़ी कार्रवाई की जानकारी साझा की। दुल्हिन बाजार थाना कांड संख्या 121/25 के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और एक देशी कट्टा बरामद हुआ है।
मुख्य बिंदु:
– गिरफ्तार आरोपी:
1. सन्नी कुमार पिता: बाबू चंद यादव)
2. मजनू कुमार उर्फ सुजीत कुमार (पिता: लाल किशोर यादव)
3. बिपिन कुमार (पिता: मिथलेश यादव)
(सभी निवासी – सरकुना, दुल्हिन बाजार, पटना)
– मामला दर्ज:
– धारा 126(2)/115(2)/351/352(2)/3(5) BNS
– 3(1)(R)(S)/3(2) SC/ST एक्ट
– 27 आर्म्स एक्ट
– छापेमारी दल:
– 8 सदस्यीय पुलिस टीम** ने थानाध्यक्ष **विट्टु कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की।
एसपी का बयान:
“आरोपियों पर हथियार रखने और हिंसक घटनाओं में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस जांच को और आगे बढ़ा रही है।”