अपराधब्रेकिंग न्यूज़रोहतास
रोहतास पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
लोकेशन….. रोहतास
Slug..रोहतास पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
लाखों रुपए की ठगी करने वाले रूपेश अब चढ़ा पुलिस के हत्थे,
पुलिस ने 33 एटीएम कार्ड के साथ किया गिरफ्तार,
एंकर – बड़ी खबर रोहतास के डेहरी से है जहां देहर नगर थाना में पिछले दिन एक व्यक्ति के द्वारा साइबर से जुड़े मामलों में मुकदमा दर्ज कराया गया था,इस मामले को।गंभीरता से लेते हुए डेहरी सीडीपीओ वन अतुलेश झा के द्वारा एक टीम गठित कर करवाई शुरू की गई जिसमें नासरीगंज निवास रूपेश कुमार उर्फ संजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया ,जिसके पास से 33 एटीएम कार्ड समेत कई सामग्री बरामद हुआ ,इस मामले को।लेकर रोहतास एसपी रौशन कुमार और डेहरी एसडीओपी वन अतुलेश झा के द्वारा एक सराहनीय कदम उठाया गया,
विजुअल_
बाइट_ डेहरी एसडीओपी वन अतुलेश झा



