मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर में गंगा की पुरानी धारा को पुनर्जीवित कर सुरक्षात्मक कटाव निरोधक स्थल का किया लोकार्पण

ब्रेकिंग न्यूज़ हेडलाइन
मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर में गंगा की पुरानी धारा को पुनर्जीवित कर सुरक्षात्मक कटाव निरोधक स्थल का किया लोकार्पण
एंकर खबर
बड़ी खबर पटना के बख्तियारपुर से आ रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गंगा नदी की पुरानी और मृतप्राय धारा को पुनर्जीवित कर गंगा घाट पर पक्का सुरक्षात्मक एवं कटाव निरोधक स्थल का लोकार्पण किया।
इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत घनसुरपुर से बख्तियारपुर तक 4,420 मीटर लंबाई में गाद की सफाई कर गंगा के पुराने प्रवाह को फिर से जीवंत किया गया है। इसके लिए करीब 34 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी। साथ ही चैनल में संभावित क्षरण को रोकने के लिए 1,520 मीटर क्षेत्र में जियो बैग स्लोप पिचिंग का काम किया गया है।
इसके अलावा सीढ़ी घाट का निर्माण, पाथवे, शौचालय, चेंजिंग रूम, लैंडस्केपिंग और प्रकाश व्यवस्था का काम भी पूरा किया गया। इस परियोजना की लागत 56 करोड़ रुपये से अधिक रही और तय समय सीमा जून 2025 में इसे पूरा कर लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, पटना प्रमंडल आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।