मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में जमकर मारपीट, पुलिस के सामने भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी -डंडे
मुजफ्फरपुर
Slug-मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में जमकर मारपीट, पुलिस के सामने भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी -डंडे
Anchor – मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस के सामने ही दो पक्ष आपस में जमकर मारपीट कर रहे है, पुलिस के सामने ही जमकर एक दूसरे पर लाठी डंडो से वार कर रहे है. मारपीट का ये वीडियो साहेबगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गाँव का है, इस वायरल वीडियो को लेकर राजद ने भी सवाल उठाया है और इसको लेकर स्थानीय विधायक पर भी हमला किया है.
वहीं पूरे वायरल वीडियो को लेकर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि जमीन विवाद में दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई थी, जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो गश्ती की टीम वहां पर गई, जिसने मारपीट सुलझाने का प्रयास किया, फिलहाल इस मामले में अब अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
बाइट – राजेश सिंह प्रभाकर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर