नगर थानान्तर्गत दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर कल हुए हत्याकांड के 2 नामजद आरोपी गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी
सविनय बिहार न्यूज़
13 May 2025
छपरा
स्लग,गिरफ्तार
नगर थानान्तर्गत दो पक्षों में आपसी विवाद को लेकर कल हुए हत्याकांड के 2 नामजद आरोपी गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी
कल यानी रविवार को नगर थानान्तर्गत खनुआ मुहल्ला में दो पक्षों के बीच हुई आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा द्वितीय पक्ष के 02 व्यक्तियों को लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी कर दिया गया। जख्मियों को तत्काल उचित ईलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के क्रम में 01 जख्मी व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरा जख्मी व्यक्ति इलाजरत है। जिसके बाद घटना को ले आगजनी और सड़क जाम किया गया आसपास के इलाके में तनाव फैल गया देर रात तक dig, dm, sp,और सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए ।इस संबंध में इलाजरत नेहाल कुरैसी के फर्दब्यान के आधार पर नगर थाना कांड सं0-250/25, दिनांक-12.05.25, धारा-126 (2)/115(2)/125 (बी)/109/103(1)/352/351(2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज किया गया।
इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष ने मीडिया को बताते हुए कहा कि
इस संबंध में गठित SIT टीम द्वारा संकलित सूचना के आधार पर छापामारी कर 2 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। दोषियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी।
Byte कुमार आशीष आरक्षी अधीक्षक सारण