लघु खनिजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में काम करेगा खान एवं भूतत्व विभाग
सविनय बिहार न्यूज़
पटना 12 मई 2025
प्रेस-विज्ञप्ति
लघु खनिजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड में काम करेगा खान एवं भूतत्व विभाग : विजय कुमार सिन्हा
कार्य विभागों को बालू, मिट्टी और पत्थर की कमी होने नहीं दी जाएगी : विजय कुमार सिन्हा
बिहार के विकास के लिए कार्य विभागों से समन्वय बनाकर काम करेगा खनन विभाग : विजय कुमार सिन्हा
बिहार के विकास में कार्य विभाग में अहम भूमिका निभायेगा खान एवं भूतत्व विभाग : विजय कुमार सिन्हा
पटना 12 मई
आज 1, अणे मार्ग स्थित संकल्प सभागार में 8716 करोड़ रुपये की लागत से ‘ ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया गया । इसके तहत कुल 12,105 किमी लंबाई के 6938 पथों को आच्छादित किया गया है ।
बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के नए घटक के रूप में शुरू किया गया है । इसके माध्यम से ग्रामीण अंचलों की सड़कों का नियमित एवं व्यवस्थित पुनर्निर्माण और नवीनीकरण सुनिश्चित किया जाएगा । यह ग्रामीण विकास के साथ-साथ गांव और शहर के बीच का अंतर कम होगा । कुल मिलाकर यह योजना बिहार के समग्र विकास के लिए एक निर्णायक कदम साबित होने जा रहा है ।
श्री सिन्हा ने कहा कि खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री होने के नाते हमने कार्य विभागों की मांग के अनुसार बालू, मिट्टी , पत्थर जैसे अनिवार्य अवयवों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश पहले ही दे रखा है । ग्रामीण कार्य विभाग का यह कार्यक्रम तो राज्य के राजस्व और रोजगार को गति देने वाला है । अतः इसके लिए सभी आवश्यक लघु खनिजों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग मिशन मोड में काम करेगा ।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र लखीसराय में कुल 67 सड़कों में 33 सड़कों का कार्य आरंभ हो चुका है तथा 34 सड़कें निष्पादन की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि लखीसराय विकास के पथ पर लगातार गतिशील है और आने वाले दिनों में इन परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने पर एक तरफ आवागमन की सुविधा उत्तम होगी वहीं दूसरी ओर बाजार और गांव के बीच की कनेक्टिविटी भी सुदृढ़ होगा।